इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे कब है 2022 | Friendship Day Kab Hai

फ्रेंडशिप डे कब

नमस्कार दोस्तों आज के पोस्ट में जानेंगे कि 2022 में  फ्रेंडशिप डे कब और क्यों मनाया जाता है? वैसे Friendship Day सुनने और पढ़ने से ही लगता है कि आज दोस्तों का दिन है, फिर भी फ्रेंडशिप डे का Hindi meaning , मित्रता दिवस या शखा दिवस भी कह सकते है। For more Festival

Friendship Day को पूरे विश्व भर में मनाया जाता है, जिसमे भारत , बांग्लादेश , मलेसिया , यूनाइटेड अरब एमिराते और अमेरिका जैसे कई देश सामिल है, Wishes पर  जाए 

वैसे फ्रेंडशिप डे को मनाने के सभी देशो को अपना- अपना रीती रिवाज और अपने तौर- तरीके है लेकिन वही Friendship Day सिर्फ, Freinds के बिच के प्यार, भावना और एक दुसरे के प्रति स्नेह को दिखाता हैं |

अक्सर हमारे दिमाग में ये सवाल आता है, आखिर Friendship Day क्यों , कब और कैसे मनाते है| आखिरकार इसकी सुरुवात कैसे हुई, आयये सभी प्रश्नों का जवाब जानते है|

वैसे हमारे तरफ से भी आप सभी को Friendship day की ढेर सारी सुभकामनाये, ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि “आप हमेशा खुश रहे, आपकी सभी मनोकामनाये पूर्ण हो” One line birthday wishes for bestie

Friendship Day कब मनाया जाता है?

मित्रता दिवस जो की दोस्तों के रिश्ते को मजबूत करती हैं। इस दिवस को पूरे विश्व में मनाया जाता है इसलिए इसे अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस भी कहते हैं। मित्रता दिवस को वर्ष 1958 को आयोजित किया गया था।

ऐसे तो यह भारत में हर वर्ष फ्रेंडशिप डे अगस्त माह के पहले रविवार को मनाया जाता है क्योंकि रविवार को सभी लोग फ्री रहते हैं और इसी दिन अपने दोस्तों से मिलने का समय निकाल पाते हैं। लेकिन विश्व के कई ऐसे देशों में जो कि 30 जुलाई को इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है जैसे-अमेरिका, बांग्लादेश और मलेशिया इत्यादि।

Friendship Day Kab hai 2022?

फ्रेंडशिप डे कब है 2022 ? ऐसे सवाल हमेशा आपके दिमाग में चलते रहते हैं तो चलिए इसका उत्तर जानते हैं. हालाकि भारत में फ्रेंडशिप डे हर वर्ष अगस्त माह के पहले रविवार को मनाया जाता है आपको बता दें कि ये अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस है ,और इस वर्ष 2022 में Freindship Day 7 अगस्त को मनाया जाएगा। मित्रता दिवस पिछले वर्ष की तिथि कुछ इस प्रकार थी,

  • मित्रता दिवस वर्ष 2021 में तिथि 1 अगस्त दिन रविवार को थी।
  • मित्रता दिवस वर्ष 2020 में तिथि 2 अगस्त दिन रविवार को थी।
  • मित्रता दिवस वर्ष 2019 में तिथि 4 अगस्त दिन रविवार को थी।
  • मित्रता दिवस वर्ष 2018 में तिथि 5 अगस्त दिन रविवार को थी।
  • मित्रता दिवस वर्ष 2017 में तिथि 6 अगस्त दिन रविवार को थी।
  • मित्रता दिवस वर्ष 2016 में तिथि 7 अगस्त दिन रविवार को थी।
  • मित्रता दिवस वर्ष 2015 में तिथि 2 अगस्त दिन रविवार को थी।

Friendship Day क्या है

फ्रेंडशिप डे का Hindi meaning , दोस्ती या मित्रत्रा दिवस हैं, जिसे पूरे विश्व भर में मैत्री स्थापना करने तथा दो मित्रो के बिच के प्रेम, प्यार, सद्भावना को स्थापित रखने और बढाने के लिए मनाया जाता है |

जिस तरह भारत में लोग भाई - बहन के प्यार को व्यक्त करने के लिए रक्षा बंधन मानते है, उसी तरह फ्रेंडशिप डे भी हमारे जिंदिगी में दोस्ती के इस पवित्र रिश्ते को दर्शाता है| यह हमें फिर से भूले-पुराने दुस्तो के धागे में पिरोहता है| क्रिसमस डे 2021

Friendship Day का महत्त्व

वैसे किसी ने खूब कहाँ है “दोस्त बिन जिंदिगी बैराग” Friendship Day का शायद हमारे जिंदिगी में कोई महत्त्व हो न हो लेकिन एक सच्चे दोस्त हमारे जिन्दगी में हमेशा महत्व रखते है | क्या आपने कभी सोचा है?, अगर आपके जिन्दगी से दोस्ती नाम का चीज़ हटा दिया जाए तो क्या होगा? Also Read Is Dramacool Safe

शायद नहीं, दोस्त हमारे जिंदिगी में गुलाब के उस कांटे की तरह हैं, जो स्वयं को तो नहीं चुभते लेकिन जो उसे तोरने या नुक्सान करने की कोसिस करते हैं, उसे जरूर हानी पहुचाते है | उसी तरह एक सच्चा मित्र, कांटे के भाति आपके सभी शत्रुओ का विनाश कर उन्नति का मार्ग प्रदान करता है|

जैसे सतयुग में भागन राम ने शुग्रिव और त्रेता में कृष्णा ने शुदामा के साथ एक अभिष्ट मित्रत्रा का उधाहरण पेश किया था, उसी तरह हमें भी दोस्ती का नया उधाहरण बनाना चाहिए | वैसे Friendship Day का प्रचलन हमारे ग्रंथो में नहीं है, लेकिन दोस्ती निभाने का प्रचलन सदियों से चला आ रहा है|

Friendship Day क्यों मनाया जाता है?

दरअसल फ्रेंडशिप डे की शुरुआत के पीछे दो दोस्तों की दर्द भरी कहानी ज़ुरा है। कहा जाता है कि सन् 1935 में अमेरिकन सरकार ने दोनों दोस्तों में से एक को सजा के तौर पर फांसी दे दिया था| जिसके कारण दूसरा दोस्त, इस सदमे को शहन नहीं कर पाया और वही पढ़ अपना प्राण त्याग दिया

उस दिन अगस्त माह का पहला रविवार था। इन दोनों दोस्तों के प्रति इतना प्यार को देखकर अमेरिकान सरकार ने अगस्त के पहले रविवार को अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया और तब से लेकर अब तक इस freindship day का परम्परा चलता आ रहा हैं

फ्रेंडशिप डे का इतिहास?

फ्रेंडशिप डे का प्रस्ताव 1935 में यूनाइटेड स्टेट की सरकार ने अगस्त के पहले रविवार को रखा था। लेकिन दक्षिणी अमेरिकी सरकार ने इस प्रस्ताव को काफी समय के बाद भी पारित नहीं किया। जिसके कारण वहां की जनता ने दो दोस्तों की मौत को लेकर वहां की सरकार पर बहुत नाराज थे।

लेकिन पूरे 21 साल के लंबे अंतराल के बाद वह दिन आया जब अमेरिका सरकार को उन दो मृत दोस्तों और जनता के सामने आखिरकार झुकना ही पड़ा और वर्ष 1958 मैं सरकार ने उनके प्रस्ताव को मंजूर किया।

सर्वप्रथम मित्रता दिवस 1958 को आयोजित किया गया था। कहां जाता है कि इसे पहली बार वर्ष 1958 में दक्षिण अमेरिका के “पैराग्वे राज्य” में इसे “इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे” के रूप में मनाया गया था।

दरअसल पहली बार मित्रता दिवस को मनाने का यह विचार “डॉ रामन आर्टिमियों ब्रैको” द्वारा प्रस्तावित किया गया था। कहा जाता है कि “डॉ रामन आर्टिमियों ब्रैको” ने अपने सभी दोस्तो के साथ डिनर करने का विचार रखा था और इस दोस्तों के बैठक में “World Friendship Crushed” को जन्म दिया। दरअसल “World Friendship Crushed” एक ऐसी नीवं है। जो धर्म जाति रंग के आधार पर भेदभाव किए बिना, धर्म के बावजूद सभी मनुष्य के बीच दोस्ती को बढ़ावा देती है।

फ्रेंडशिप डे कैसे मनाया जाता है?

फ्रेंडशिप डे के दिन सभी दोस्त एक दूसरे के हाथ में फ्रेंडशिप बैंड बांधते हैं, फ्रेंडशिप डे टीशर्ट गिफ्ट करते हैं और उन्हें प्यार से गले लगाकर बधाइयां देते हैं।

इस दिन सभी दोस्त एक जगह मिलकर मित्रता दिवस को सेलिब्रेट करते हैं। लेकिन जो दोस्त हमसे बहुत दूर रहते हैं तथा उन से मुलाकात नहीं हो पाती तो उन्हें हम सोशल मीडिया व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर इत्यादि के माध्यम से अपने सभी नए एवं पुराने दोस्तों को इस दिन की याद में मित्रता दिवस की बधाइयां देते हैं,

और अपने पुराने दिन को याद करते हैं। मित्रता दिवस के दिन कई दोस्त बाहर घूमने का भी प्रोग्राम बनाते हैं। रविवार के दिन फ्रेंडशिप डे होने के वजह से सभी लोग एक दूसरे से मिलने का टाइम निकाल ही लेते हैं। इस दिन किसी दोस्त के साथ हुए पुराने झगड़ों को भुलाकर दोबारा से दोस्ती का हाथ बढ़ाते हैं और प्यार से गले लग जाते हैं। Friendship day in english

SumitDevs

Hi, my name is Sumit and I am a Blogger as well as a web developer since 2018. For any further queries on web development and blogging, you can contact me.

For Dofollow backlink contact me

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post